CRDAV Girls College: अमृतपाल कौर के सर सजा मिस तीज का ताज
CRDAV Girls College: शहर के डबवाली रोड स्थित सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को सावन मास की हरियाली तीज का उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान कार्यकारी निदेशक डॉ. करुण मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने त्योहारों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की तीज भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग हैं जो सावन की बारिश के बाद मौसम मे आई हरियाली के उपल्क्ष में मनाया जाता है।
CRDAV Girls College मंच संचालन सा.प्रो. दीपशिखा ने किया।छात्राओं ने झूले झूल कर, डांस व गिद्दे से पंजाबी-हरयाणवी संस्कृति का प्रदर्शन कर खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता जैसे डांस, मेंहदी, रंगोली व मिस तीज क्वीन कांटेस्ट का आयोजन किया गया। डांस मे बीकॉम फाइनल की काकुल ने प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में बी.एस.सी फाइनल ईयर को ज्योति ने प्रथम, बी.कॉम फाइनल की काकुल ने द्वितय व बीएससी फर्स्ट ईयर की गुंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली में बीकॉम तृतीय वर्ष की काकुल ने प्रथम,बीएससी प्रथम वर्ष की रमन ने द्वितीय व बीएससी द्वितीय वर्ष की पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
CRDAV Girls College मिस तीज क्वीन का ताज बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर बीए प्रथम वर्ष की अमृतपाल कौर के सर पर सजाया गया। इस दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका डांस प्रतियोगिता में सहायक प्रोफेसर दीपिका, मनीषा, आराधना व शालू नेे मेंहदी रचायो प्रतियोगीता में सहायक प्रो. मुस्कान, निधि व प्रभजोत ने मिस तीज क्वीन कांटेस्ट में सहायक प्रो. कंवलजीत कौर सीमा व इंदु कामरा ने।
CRDAV Girls College रंगोली प्रतियोगिता में सहायक प्रो. आरजू, शैफी, सन्तोष, कोमल व महक ने निभाई। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन ईश कुमार मेहता, प्रबंदिकय निदेशक जगदीश चंद कहता , सहायक प्रो अनंत कथूरिया, डॉ. दीपक सिंह, समूह स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।