home page

CRDAV Girls College ऐलनाबाद में ‘’राखी बनाओ प्रतियोगिता’’ का किया गया आयोजन

 | 
CRDAV Girls College ऐलनाबाद में ‘’राखी बनाओ प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया जिसमे 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय की प्रवक्ता दीपशिखा एवम शेफ़ी सरदाना की देख रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, प्रबंधकीय निदेशक जगदीश मेहता,कार्यकारी निदेशक डॉ. करुण मेहता ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की प्रशंसा कर सफल कार्यक्रम की बधाई दी। CRDAV Girls College ऐलनाबाद में ‘’राखी बनाओ प्रतियोगिता’’ का किया गया आयोजन CRDAV Girls College कार्यकारी निदेशक डॉ करूण मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि रक्षा बंधन का प्राथमिक महत्व भाइयों और बहनों के बीच के बंधन का उत्सव है। (CRDAV Girls College) इस दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो एक-दूसरे के प्रति उनके प्यार, देखभाल और सुरक्षा का प्रतीक है। बदले में, भाई अक्सर अपनी बहनों को उपहार या प्रशंसा के प्रतीक देते हैं।इस प्रतियोगिता में बी.एस. सी. प्रथम वर्ष की प्रदीप प्रथम स्थान पर नीलम द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web