क्रिकेट टूर्नामेंट: खेल समाज मे आपसी भाईचारे को मजबूत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है - राजवीर सिंह रोड़
क्रिकेट टूर्नामेंट: ऐलनाबाद । खण्ड के गांव मिठनपुरा में छठा लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ मंगलवार से शुरू हुआ। यह टूर्नामेंट शहीद भगत सिंह युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया ।
क्रिकेट टूर्नामेंट
क्रिकेट टूर्नामेंट : prize क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 41000 व द्वितीय रहने वाली टीम को 25000 रुपये नगद इनाम दिया जाएगा तो वहीं मेन ऑफ द मैच को 3100 रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी । सरपंच अजय कुमार सोलंकी ने बताया कि गांव का नोजवान गांव को नशे से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है इसके लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम किये जाते है ।
क्रिकेट टूर्नामेंट : शुभारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर जेजेपी युवा हलका प्रधान राजवीर सिंह रोड़ , जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, पूर्व मंत्री भागीराम , एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ,डॉ दया राम उपस्थित रहे । राजवीर सिंह रोड़ ने कहा कि जन नायक जनता पार्टी पूरी तरह से प्रदेश के युवाओ को समर्पित है।
Also Read: नवीन पटनायक ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री तौर पर पूरे किये 24 वर्ष पार्टी प्रमुख डॉ अजय सिंह चौटाला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व महासचिव दिग्विजय सिंह के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते है इसी कड़ी में मिठनपुरा में चल रहे लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में सहयोग दिया है उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों व नोजवानो के चौतरफा विकास के लिए उन्हें खेलों के साथ जोड़ना जरूरी है । हर युवा खेलो से जुड़कर न केवल नशे जैसी विकृति से दूर रहेगा वह अपना भविष्य भी खेलो के माध्यम से बना सकता है खेल भावना समाज मे भाईचारे को संजो कर रखती है । बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.