Crime: हरियाणा के सोनीपत में टूरिस्ट बस को बदमाशों ने घेरा, मारपीट के आरोप
Updated: Mar 3, 2025, 08:36 IST
| गोहाना के एएसआई संदीप कुमार रात साढ़े 10 बजे गश्ती थे। उन्होंने देखा कि ट्रक यूनियन के पास दो टूरिस्ट बसें खड़ी थीं। बसों का नंबर BR46P6179 और AR01T1751 था। बसों के सामने एक कार खड़ी थी और करीब 3 लोग बस चालकों से मारपीट कर रहे थे। इतना ही नहीं बदमाशों ने बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। वे यात्रियों के साथ गलत व्यवहार कर रहे थे। एएसआई जब तक पहुंचे तब तक कार सवार बदमाश भी फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश कर रही है। एक विशेष जांच अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
Haryana, Gohana, Sonipat, Panipat, Police