Crime: सिरसा जिले में दलित समाज पर हुई गैंग वार हमले के खिलाफ मंगलवार सुबह 10:,30बजे S.P दफतर सिरसा में एकत्रित की कोल।
Crime: सभी साथियों को सुचना जारी कि जा रही है कि सिरसा जिले में प्रशासन की नाक के निचे दिन प्रति दिन नशेड़ियों द्वारा दर्जनों घटनाएं कि जा रही है। Crime: इन घटनाओं में प्रशासन की मिली भक्ति शामिल हो सकती है। जिससे नशेड़ियों व गैगवार हमलों की पुनरावृत्ति हो रही है। इसमें से ऐक घटना 28 /4/2024 तारीख को रात के 12:00 मैहना खेड़ा (ऐलनाबाद) में हुई इसमें पुरे परिवार पर हमला किया जाता है ।
Also Read: Haryana Richest Men: हरियाणा में सबसे अमीर लोगों की सूची वायरल , यहां देखें हर राज्य के अमीरों की लिस्ट Crime: 17 साल के एक युवक का हाथ काट दिया और घर में सभी को चोटे मार नशेड़ियों गैंग फरार हो जाती है। इसमें प्रशासन सही ढ़ंग से कार्यवाही नहीं कर रहा है। आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं। परिवार को भय बना हुआ है। प्रशासन गुमराह कर रहा है। गैंग वार परिवार को धमकियां पर धमकीयां दे रहा है। अतः सभी साथियों के सहयोग की जरूरत है कि परिवार को इंसाफ मिल सके । बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.