Cristiano Ronaldo: 12 घण्टे के भीतर 10M सब्सक्राइबर, अब तक का यह YouTube पर रिकॉर्ड
Aug 24, 2024, 08:59 IST
|
Cristiano Ronaldo ने कल अपना YouTube Channel बनाया, इसके YouTube Channel पर मात्र 90 मिनट के भीतर 1M सब्सक्राइबर हो गए और केवल 12 घण्टे के भीतर 10M सब्सक्राइबर हो गए अब तक का यह YouTube पर रिकॉर्ड है, क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले व्यक्ति बने हैं यह करनामा करने वाले। इस नए चैनल से रोनाल्डो कितनी कमाई कर रहे होंगे? रोनाल्डो ने अपने YouTube चैनल पर दो दिनों में ही 12 वीडियो डाल दिए हैं। हालांकि, YouTube पर 10 मिनट के वीडियो ज्यादा चलते हैं, लेकिन रोनाल्डो के जलवे के कारण उनके छोटे-छोटे वीडियो भी लाखों व्यूज बटोर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक व्यूस्टैट्स की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो के वीडियो पर 121 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। यूट्यूब पर व्यूज से रोनाल्डो ने अभी तक 25 से 40 लाख रुपये की कमाई कर ली होगी।