home page

Cyber Crime : लालच में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने खोला फर्जी खाता, Cyber ठगों को बेचा, पुलिस ने लिया एक्शन

 | 
लालच में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने खोला फर्जी खाता,  Cyber ठगों को बेचा, पुलिस ने लिया एक्शन 

Cyber Crime : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है जहां फर्जी खातों को Cyber ठगों को को बेचने के मामले में गुरुग्राम Cyber Police ने IndusInd के असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 हरिवंद्र सिंह IndusInd के असिस्टेंट मैनेजर के बतौर पर दिल्ली के लाजपत नगर स्थित शाखा में काम करता था।

मिली जानकारी के अनुसार, इसे बुधवार को Bank से गुरुग्राम लाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी गाजियाबाद से दो दिन पहले की गई थी। 

मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार ACP Cyber क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 27 जुलाई को एक व्यक्ति ने Cyber थाना ईस्ट में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उसके साथ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह राशि कई खातों में भेजी गई थी। मामले की जांच के दौरान Cyber Police गाजियाबाद के विक्रम शाही नाम के युवक के पास पहुंची। इसके नाम से खोले गए खाते में भी राशि गई थी।

आरोपी को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि गाजियाबाद के रहने वाले इसके जानकार योगेंद्र भाटी ने इसके नाम से IndusInd Bank में खाता खुलवाया था। यह करंट खाता फर्जी कैफे व रेस्टोरेंट के नाम पर खोला गया था। योगेंद्र भाटी व विक्रम को 25 नवंबर को Police ने पकड़ा था। इनसे Bank कर्मचारी हरविंद्र की संलिप्तता की जानकारी मिली। इसके बाद बुधवार को Cyber Police ने इसे भी पकड़ लिया।

हरविंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शाहपुर गांव का रहने वाला है और दिल्ली के खानपुर गांव में रहता है। पूछताछ में पता चला कि हरविंद्र 2022 से IndusInd Bank की लाजपत नगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। इसने फर्जी दस्तावेजों पर ही खाता खोल दिया। इसके बदले इसे 30 हजार रुपये मिले थे। यह भी पता चला कि योगेंद्र भाटी ने ही इस खाते को आगे Cyber ठगों को बेचा था।

22 Bank कर्मचारी गिरफ्तार

इसके बदले योगेंद्र व विक्रम को खाते में आने वाली राशि का डेढ़ प्रतिशत मिलता था। Bank कर्मचारी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसने अब तक कितने खाते खोले, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web