Dabwali News: दिग्विजय ने कह दी बड़ी बात, बोले-दादा चुनाव लड़ेंगे तो मैं नहीं लडूंगा, स्पोट करुंगा
Dabwali News: दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान। डबवाली के ग्रामीण क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-मेरे चाचा अमित सिहाग चुगल खोर हैं। यह कहा-पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला चुनाव लड़ेंगे तो दिग्विजय चुनाव नहीं लड़ेगा। हमारा एक-एक आदमी चौटाला साहब की मदद करेगा। क्योंकि हम सब उन्हीं के बनाए हुए हैं। आदित्य-अमित सिहाग पर बरसते हुए कहा कि इन बेचारों के पास कुछ बचा नहीं, वोट बैंक को कैसे रोंकें यही काम है इनका, क्योंकि सारे के सारे हमारी ओर शिफ्ट हो रहे हैं। चौटाला साहब चुनाव लड़ते हैं तो फिर आदित्य तथा केवी सिंह के बेटे को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। चौटाला साहब के संघर्ष के सामने हमारी किसी की क्या हैसियत है। वो चुनाव लड़ेंगे तो किसी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं आना चाहिए। Dabwali News: आदित्य को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय ने कहा कि चौटाला साहब नहीं लड़ेंगे तो यह कान खजूरी वाली बातें चल रही हैं, तो खुलकर क्यों नहीं बोलते कि आठ को इनेलो ज्वाइन कर रहा हूं। मेरे चाचा अमित सिहाग मानते ही नहीं है, उनकी आदत ऐसी हो गई है कि वो चुगल खोर हैं। इलेक्शन कमीशन को चुगली कर देते हैं कि दिग्विजय लाइब्रेरी क्यों बांट रहा है। दिग्विजय ने कहा कि ये लाइब्रेरी, खेल का सामान रुकवा देते हैं। अभी तक मेडल जींद, भिवानी में आते हैं। आप मुझे पांच साल दो, मेडल आएंगे डबवाली के अंदर।