home page

Dushyant chotala ने नैना चौटाला की हार का ठीकरा चौधरी वीरेंद्र सिंह पर मंढ़ा! 

 | 
Dushyant chotala ने नैना चौटाला की हार का ठीकरा चौधरी वीरेंद्र सिंह पर मंढ़ा! 

Dushyant chotala: उचाना हल्के से नैना चौटाला की करारी हार पर मंथन

  ✒️✒️Ld Swami Dushyant chotala: आज उचाना हलके के विधायक दुष्यंत चौटाला ने अपने जेजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और लोकसभा चुनाव में उचाना हल्के से नैना चौटाला की करारी हार पर मंथन किया गया।   और गुस्से मे भरें जेजेपी कार्यकर्ताओं ने दुष्यंत चौटाला और उनके सचिव जगदीश सिहाग पर साढे चार साल तक कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगाते दिखाई दिए   आज उचाना कस्बे में जेजेपी के विधायक Dushyant chotala कार्यकर्ताओं की नबज टटोलने के लिए जेजेपी कार्यालय में पहुंचे लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार   मीटिंग में पत्रकारों के कैमरो को बंद रखने के निर्देश दिए गए Dushyant chotala के द्वारा Dushyant chotala ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में हार के कारण पूछे तो कार्यकर्ताओं ने अपनी -अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दी और कहने लगे कि आपके निजी सचिव जगदीश सिहाग के द्वारा ज्यादा हल्का के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी से पेश आते थे और किसी का भी काम उन्होंने नहीं किया और कार्यकर्ताओं में आपसी गुटबाजी भी उन्होंने करवा दी जिस कारण से मात्र 4210 वोट की लोकसभा चुनाव में श्रीमती नैना चौटाला को उचाना हल्के से मिले   एक कार्यकर्ता ने तो Dushyant chotala पर आरोप लगाया कि आपने मेरे भाई की ट्रांसफर तक साढ़े 4 साल में नहीं करवाई इसके लिए मैं आपके पास बार-बार धक्के खाता रहा और दुष्यंत चौटाला सब बातें ध्यान से सुनते रहे   Dushyant chotala ने उचाना से करारी हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं व वोटरों की बजाए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह पर फौड़ दिया और अपने संबोधन में कहा कि चौधरी वीरेंद्र सिंह के द्वारा ही गलत प्रचार फैलाया गया कि उनके निजी सचिव जगदीश सिहाग उचाना की जनता के काम नहीं करते और कहां से लाकर से उचाना में बिठा दिया इसे और आप सभी कार्यकर्ता उनकी बात मानकर ही आप लोग निराश हो गए,   इस तरह के आरोप जगदीश सिहाग पर लगा रहे हैं और कहा कि वीरेंद्र सिंह ने अपने नाम से ही एक नर्सिंग कॉलेज बना रखा है और उन्होंने कौन से उचाना हल्के में काम करवा दिए   मैंने लगभग 1100 करोड रुपए हल्के के गांवो में विकास कार्य के लिए खर्च करवा दिए लेकिन आप लोगों ने इस बात का कहीं भी प्रचार प्रसार नहीं किया   Dushyant chotala ने कहा कि कभी कोई यह सोचता हो कि मैं पार्टी छोड़ दूंगा और ना मैं कहीं उन्हें जाने दूंगा आप सभी मेरे साथी हैं और मेरे साथ ही रहेंगे हम सब मिलकर मेहनत करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे   Also Read: Dushyant chotala ने भेजा पंजाब केसरी को कानूनी नोटिस
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web