home page

Dushyant chotala: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस के सांसदों को लेकर कही ये बड़ी बात?

 | 
Dushyant chotala: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस के सांसदों को लेकर कही ये बड़ी बात?

Dushyant chotala: भाजपा-कांग्रेस के सांसदों से जनता का मोहभंग - पूर्व डिप्टी सीएम

Dushyant chotala: संसद में हरियाणा की आवाज उठाने में सिर्फ जेजेपी है सक्षम - दुष्यंत चौटाला Dushyant chotala, हिसार, 19 मई: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा से चुनकर गए भाजपा और कांग्रेस के सांसदों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाला जाए तो वे कभी हरियाणा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, इसलिए दोनों दलों से प्रदेश के लोगों का मोहभंग है। उन्होंने कहा कि इन हालातों के बीच जेजेपी ही श्रेष्ठ विकल्प के रूप में दिखाई देती है। वे रविवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान नलवा हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू थे। Dushyant chotala ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पिछली बार इस उम्मीद के साथ भाजपा उम्मीदवारों को दिल्ली में सांसद बनाकर भेजा था कि वे संसद में उनकी आवाज बनेंगे, उनकी समस्याओं का निवारण करवाएंगे और सुख-दुख में शामिल होंगे, लेकिन सभी सांसद केंद्र की भाजपा सरकार की छवि में ऐसे धूमिल हुए कि न तो कभी संसद में हरियाणा की आवाज सुनाई दी और न ही हरियाणा के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाने में कामयाब रहे। Dushyant chotala ने कहा कि भाजपा सांसदों को पांच साल तक जनता की आंखें ढूंढती रही लेकिन वे कभी लोगों के साथ खड़े दिखाई नहीं दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के इस रवैये के कारण जनता बदलाव चाहती है। Dushyant chotala ने आगे कहा कि हरियाणा से चुनकर जाने वाले कांग्रेसी सांसदों का भी भाजपा सांसदों जैसा ही रिकॉर्ड रहा है क्योंकि भाजपा पार्टी से जीतने वाले सांसदों की पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसे कई सांसद रहे है जो पहले कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए और बदलते माहौल में वही सांसद भाजपा की टिकट से चुनाव लड़कर जनता के सामने दोबारा आ खड़े हुए। Also Read: Sirsa breking: हत्या के मामले में जमानत पर आया अपराधी अवैध पिस्तौल के साथ, एंटी नाकोटिक्स सेल के हत्थे चढा। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब जनता अपने बीच ऐसा सांसद चाहती है जो उनके बीच रहे और उनकी मजबूत आवाज बनकर संसद में उनकी समस्याओं के हल करवाने के लिए पैरवी करें। साथ ही केंद्र सरकार के अधिक से अधिक प्रोजेक्ट उनके यहां लगे। Dushyant chotala ने कहा कि वे जनता भरोसा दिलाते है कि हरियाणा प्रदेश से जेजेपी के सांसद चुनकर भेजें, वे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, जिस प्रकार हमने हिसार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए विकास कार्यों के नए रिकॉर्ड बनाए थे। इतना ही नहीं हमने न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा की समस्याओं को लेकर सरकार से सवाल पूछे और जवाब-तलबी की थी। बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web