Election commission: जिले की विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए मतगणना पर्यवेक्षक।

Election commission:  6 अक्टूबर 2024:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिसार जिले में सातों विधानसभा की मतगणना को लेकर 7 मतगणना पर्यवेक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई है।

Election commission: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए के. पी. जेठवा, एससीएस, 2019 बैच को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार 48-उकलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए भंवर लाल, आईएएस, 2014 बैच को, 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दिनेश कुमार नग, एससीएस, 2014 बैच को, 50- हांसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए एच. एम. पटेल, एससीएस, 2016 बैच को, 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए के.डी. लखानी, आईएएस, 2011 बैच को, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए डी. मुरलीधर रेड्डी, आईएएस 2006 बैच को, 53-नवला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए पी. रमन्ना सरस्वथी, आईएएस 2013 बैच को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Election commission: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button