Ellnabaad: तिरंगा बलिदान, शान्ति व प्रगति का प्रतीक – भादू

Ellnabaad: स्वामी विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम।

ऐलनाबाद, 14 अगस्त (रमेश भार्गव )

Ellnabaad: देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बलिदान, शान्ति व प्रगति का परिचायक है और हर भारतीय को इस पर गर्व है।उक्त शब्द एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू ने हल्का के गांव अरनियांवाली में स्थित स्वामी विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहे।

कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रामकिशन खोथ, प्रिंसिपल रोहताश जांगड़ा, निहाल सिंह खोथ, मंजू नेहरा सहित समस्त छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि भादू ने विधार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया।

एडवोकेट भादू ने आजादी की लड़ाई के शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्वज में केसरिया रंग शक्ति और साहस का ,सफेद रंग शांति और सच्चाई का और हरा रंग धरती की उर्वरता, वृद्धि और शुभता का प्रतीक है. इसके अलावा बीच में बना अशोक चक्र यह दर्शाता है कि गति में ही जीवन व प्रगति है और यह जीवन की गतिशीलता का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई भारतीय तिरंगा को फहराता है तो उसका सिर गर्व, सम्मान व बहादुरी से ऊंचा हो जाता है।इसलिए प्रत्येक भारतीय को देश के राष्ट्रीय पर्वों पर आपने अपने घरों,प्रतिष्ठानों व कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी देकर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को याद करना चाहिए।

कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ खोथ ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मेहमानों का आभार प्रकट किया और मुख्यातिथि भादू को नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button