संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंडर 19 हैंडबॉल में रहा प्रथम
Aug 23, 2024, 11:41 IST
|
ऐलनाबाद, 23अगस्त (रमेश भार्गव) ऐलनाबाद में हैंडबाल प्रतियोगिता चल रही है जिसमें काफी टीमों ने भाग लिया ऐलनाबाद में चल रही जॉन स्टार की अंडर -19 हैंडबॉल मैच में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर -19 हैंडबाल टीम विजेता रही विजेता टीम में खिलाड़ी जतिन,वीरेंद्र कंबोज, प्रिंस कंबोज, नवजोत सिंह,अभय सिंह, संदीप, परनीत, मोहित, विक्रम जीत,नरवीर कुमार इत्यादि शामिल रहे स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल पहुंचने पर हैंडबॉल खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि टीम हैंडबॉल ने बढ़िया प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की है। इन सभी खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा इस मौकेपर संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थे.