home page

Ellnabaad News: माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी युवा संगठन की ऐलनाबाद इकाई का गठन

 | 
Ellnabaad News: माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी युवा संगठन की ऐलनाबाद इकाई का गठन

Ellnabaad New: ममता जाजू महिला अध्यक्ष व दिनेश जाजू युवा अध्यक्ष मनोनित

  ऐलनाबाद 10 अगस्त (रमेश भार्गव) आज स्थानीय वार्ड न.9 स्थित दा एजुकेशन हब में माहेश्वरी समाज का एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी युवा संगठन की ऐलनाबाद इकाई का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए माहेश्वरी समाज के प्रवक्ता नितिन सोमानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संयोग माहेश्वरी,प्रादेशिक कोषाध्यक्ष मोहित राठी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पंकज माहेश्वरी व माहेश्वरी महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा मूंदड़ा, प्रदेश सचिव अनु सोमानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मंजू भुराड़िया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूनम राठी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। Ellnabaad News: माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी युवा संगठन की ऐलनाबाद इकाई का गठन माहेश्वरी महिला मंडल इस कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल का गठन किया गया जिसमे ममता जाजू को अध्यक्ष व प्रियंका सारडा को सचिव मनोनित किया गया वही माहेश्वरी युवा संगठन का गठन किया गया जिसमे दिनेश जाजू को अध्यक्ष, मुकेश उर्फ मोनू डागा को सचिव, अंकित लखोटिया को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। (Ellnabaad News) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा मुंधडा ने संगठन की भूमिका व महत्व के बारे में विस्तार से बताया वही माहेश्वरी युवा संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी ने समाज की अनेकों योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर माल चांद डागा, पवन जाजू, पवन राठी, विजय करनी, अनिल मंत्री, मनोज सारडा, रोहित बिहानि, सुरेंद्र जाजू, सुशील सीगची, सुशील मोहता, नीरज सीगची, सुशांत सारडा, सुमित जाजू सहित अनेकों समाज के गणमान्यजन, महिलाओं सहित बच्चे मौजूद थे।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web