Ellnabaad News: कहा, सभी संतोष बैनीवाल बनकर लड़ें चुनाव
Ellnabaad News: ऐलनाबाद हलका मेरा परिवार है। जनता का आशीर्वाद मिला तो हलके को विकास के मामले में नई दशा व दिशा प्रदान की जाएगी। परमात्मा ने अवसर दिया है, उसे मौके में बदलने का काम हलके की जनता करेगी। उक्त बातें महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव, सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्षव गांव दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल ने ऐलनाबाद में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बातचीत करते हुए कही।
बैनीवाल ने कहा कि पार्टी हाईकमान से आदेश मिला कि कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर चुनावी माहौल तैयार किया जाए और उसके बाद सीधे दिल्ली पहुंचने का फरमान मिला। उन्होंने कहा कि कोई भी शुभ काम करते हैं तो बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है। आज मैं आप लोगों के बीच में वही आशीर्वाद लेने आई हूं।
Ellnabaad News बैनीवाल ने कहा कि टिक लेकर आना मेरा काम है और आशीर्वाद देना आपका। इसके बाद ऐलनाबाद हलके के विकास की जिम्मेवारी मेरी है। जो आपकी इच्छा होगी, उसे पूरी करूंगी।
Ellnabaad News उन्होंने मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में सांसद कुमारी सैलजा को बड़े अंतर से जीत दिलाने पर भी धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि लोकसभा चुनावों से भी बढक़र मेहनत कर कांग्रेस की सीट पार्टी की झोली में डालने का काम करें। बैनीवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों में ऐलनाबाद हलका विकास से महरूम है। खासकर भाजपा के पिछले 10 सालों में तो ऐलनाबाद का विकास जैसे थम सा गया है। सरपंच बनने के बाद सरकार से लड़ाई लड़ी और सरकार को झुकाया। इसके बाद विकास से महरूम गांव दड़बा कलां के विकास को चार चांद लगाए। अब बारी विधानसभा में आवाज उठाने की है और वह भी जनता के आशीर्वाद से संभव होगा।