home page

Ellnabaad News: ईमानदारी अभी जिंदा है?

 | 
Ellnabaad News: ईमानदारी अभी जिंदा है?
Ellnabaad News: मिठनपुरा के समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया ने आठ दिन पूर्व ऐलनाबाद पालिका बाजार स्थित न्यू बाला जी कम्प्युटर व फोटो स्टेट दुकान संचालक रामकुमार हुड्डा का रास्ते मे गिरे लाईव वैब कैमरे को जांच पड़ताल के बाद दुकान पर पहुंच कर लौटाया व ईमानदारी पैश की। दुकान के मालिक रामकुमार हुड्डा ने समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया की प्रशंसा की व आज के समय में इस प्रकार की समाज सेवा करने के लिए सैल्यूट किया। कुलदीप मुंदलिया ने बताया कि इसमें मिठनपुरा सैलून की दुकान के संचालक पवन सैन का भी बेहतरीन सहयोग रहा जिन्होंने इस कैमरा के बारे में उनको बताया  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web