Ellnabaad News: दो दिन में ऐलनाबाद को मिट्ठी सुरेरां बिजलीघर से जोड़ देंगे: निताशा सिहाग
Ellnabaad News: बिजलीघर पहुंच जिलाध्यक्ष ने एसडीओ को मौके पर बुलाया जिलाधिकारियों से बात करके लाइन तुरंत जोड़कर समस्या के समाधान के लिए कहा
✒️✒️रमेश भार्गव Ellnabaad News: ऐलनाबाद शहर में बिजली बाधित होने की शिकायतों पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती निताशा राकेश सिहाग ने संज्ञान लिया है। आज वीरवार को जिलाध्यक्ष मिट्ठी सुरेरां स्थित बिजलीघर पहुंची और ऐलनाबाद एसडीओ कर्णदीप को मौके पर ही बुलाकर विस्तृत जानकारी ली।
एसडीओ से प्राप्त जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष निताशा ने समस्या के बाबत विभागीय जिलाधिकारियों से भी बात कर त्वरित समाधान के लिए कहा। निताशा ने बताया कि अधिकारियों ने दो दिन में शहर की लाइन मिट्ठी सुरेरां बिजलीघर से जोड़ने का आश्वासन दिया। यहां बता दें कि ऐलनाबाद शहर की लाइन मेहणाखेड़ा बिजलीघर से जुड़ी हुई है जिसकी लंबाई ज्यादा होने के कारण कोई भी फाल्ट आने की स्थिति में सप्लाई दुरुस्त करने में समय लगता है। शहर में पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती की दिक्कत बढ़ने से शहरवासी समाधान के लिए बिजली लाइन मिट्ठी सुरेरां से जोड़ने की मांग कर रहे थे। Ellnabaad News: मिट्ठी सुरेरां बिजलीघर में एसडीओ कर्णदीप से वस्तुस्थिति समझते हुए जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग।