home page

फल फूल व छायादार पौधे रोपित...समसारा पब्लिक स्कूल शेखूखेड़ा

 | 
फल फूल व छायादार पौधे रोपित...समसारा पब्लिक स्कूल शेखूखेड़ा

भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा ऐलनाबाद द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा के चीफ मैनेजर सुरेश कुमार दहिया व फील्ड ऑफिसर शेर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व फूलदार पौधे अपने हाथों से रोपित किए तथा काफ़ी संख्या में विद्यार्थियों को वितरण हेतु भी पौधे स्कूल प्रशासन को सौंपे गए। फल फूल व छायादार पौधे रोपित...समसारा पब्लिक स्कूल शेखूखेड़ा इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा ऐलनाबाद के चीफ मैनेजर सुरेश कुमार दहिया ने जानकारी दी कि हमें धरती को हरा भरा रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा तथा पेड़ पौधों से हमें फल, फूल ,छाया भी मिलती है । उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी देख-देख करने हेतु प्रेरित किया। यह कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया। फल फूल व छायादार पौधे रोपित...समसारा पब्लिक स्कूल शेखूखेड़ा विद्यालय के चेयरमैन जुगल किशोर मेहता ने स्कूल प्रशासनघ की ओर से भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर यहां पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न करवाया।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web