home page

Ellnabaad News: पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने ऐलनाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला।

 | 
Ellnabaad News: पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने ऐलनाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला।

Ellnabaad News: स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है --पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण।

Ellnabaad News: आगामी 1अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों  ने मिलकर ऐलनाबाद क्षेत्र  में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने आम लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक मतदान करवाने में सहयोग करने की अपील की। मतदाताओं को आगामी 1अक्तूबर को होने वाले मतदान में बिना किसी भय व डर के निर्भिक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उदेश्य से पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। ऐलनाबाद थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च मुख्य बाजारों तथा आसपास क्षेत्र से होते हुए निकाला गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस  व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है,ताकि मतदाता पूरी तरह निर्भीक होकर  मतदान कर सकें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, या  क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आगामी 1अक्टूबर को होने वाले विधान चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने जहां जिला के अंदर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं, वहीं जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर भी कड़ी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि  नाकों से  गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है, और संदिग्ध किस्म  के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। Ellnabaad News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से कहा गया है, कि अगर मतदान के दौरान उन्हें कोई भी व्यक्ति प्रभावित करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, तथा अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालों के बारे में भी पुलिस को निसंकोच होकर सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web