Ellnabaad News: शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए CRDAV गर्ल्स कॉलेज और CMRJ कॉलेज एलेनाबाद के बीच हुआ M.O.U साइन
Jul 25, 2024, 18:53 IST
|
Ellnabaad News: ऐलनाबाद शहर के दो स्थानीय प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज व चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा के बीच गुरुवार को शैक्षिक उत्कृष्टता व शोध को बढ़ावा देने के लिए, सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज की गोवर्निंग बॉडी के प्रधान श्री जगदीश चंद मेहता व सीएमआरजे के प्रिंसिपल डॉ भूषण मोंगा ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस एम.ओ.यू . के बाद दोनों संस्थान शोध और शैक्षणिक मामलों में उपलब्ध संसाधनों तथा सुविधाओं का आदान-प्रदान कर एक दूसरे का सहयोग करेंगे।प्रधान जगदीश चंद मेहता ने बताया की यह एमओयू हमारे सहयोग और प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करेगा व छात्र छात्राओं के जीवन के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं सीएमआरजे कॉलेज के प्रिंसीपल डा भूषण मोंगा ने कहा कि इस समझौते से विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और नए अवसरों को पहचानने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन ईश कुमार मेहता, कार्यकारी निदेशक डॉ. करुण मेहता,सीएमआरजे राजकीय कॉलेज की आइ क्यू एसी सेल की इंचार्ज डॉ. अमनप्रीत कौर,आइ क्यू एसी सेल सीआरडीएवी की इंचार्ज सहायक प्रो.दीपिका, सहायक प्रो. अनंत कथूरिया, सहायक प्रो दीपशिखा व सहायक प्रो. दीपक सिंह मौजूद रहे।