जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर परिवार करता है इतने रुपये खर्च, जाने Bishnoi का असली नाम ? भाई ने खोले राज...
हाल ही में Bishnoi गैंग ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। इसी बीच Lawrence Bishnoi के चचेरे भाई ने लॉरेंस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
लॉरेंस का परिवार हर साल उस पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च करता है। 50 वर्षीय रमेश Bishnoi ने अपने भाई जुड़ी कई चीजों की जानकारी दी है।
पिता थे हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल
रमेश Bishnoi ने कहा कि जब Lawrence, Punjab यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था तो कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वो आगे चलकर Gangster बनेगा।गैं
Lawrence को हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहने थे। आज जब वो जेल में बंद है, फिर भी उसका परिवार उसकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ता है। द डेली गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश ने बताया कि जेल में बंद Lawrence का परिवार उसपर हर साल करीब 40 लाख रुपए खर्च करता है।
क्या है असली नाम?
Punjab के फिरोजपुर में जन्मे Lawrence Bishnoi का असली नाम बलकरन बरार है। स्कूल के दिनों से ही वो अपना नाम बदलना चाहता था। उसने अपनी चाची के कहने पर नाम बदला था। चाची को लगता था कि Lawrence नाम उसपर अच्छा लगेगा।
इन केस से जुड़ा है नाम
Lawrence Bishnoi का नाम 3 बड़े हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा हुआ है। साल 2022 में Punjab के मानसा गांव में Punjabी गायक Sidhu Moosewala की हत्या की Bishnoi गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। वहीं, कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी Hardeep Singh Nijjer की हत्या मामले में उसका नाम सामने आया था। वहीं, हाल हीं हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी Bishnoi गैंग ने ली है।
साल 2018 में Lawrence Bishnoi ने काले हिरण के शिकार मामले में एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। Bishnoi गैंग ने धमकी दी है कि अगर काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान ने माफी नहीं मांगी तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।