home page

Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ

 | 
Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ

Ganesh Chaturthi 2024: ऐलनाबाद06सितम्बर (रमेश भार्गव )

Ganesh Chaturthi 2024: आज शहर के नोहर रोड स्थित हनुमान बगीची सेश्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद द्वारा 24वां विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। आज 3:15 बजे श्री गणपति महाराज की शहर में विशाल ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सर्वप्रथम गणेश भगवान की की बड़ी ही सुंदर झांकी बनाई गई थी तत्पश्चात ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग झूम झूम कर नाच गाकर. गणपति महाराज का गुणगान कर रहे थे. Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ उसके बाद गणपति महाराज की पालकी बड़े ही सुंदर ढंग से सजाई गई थी जिसमें पीतांबर धारण किए हुए लोग पालकी को अपने कंधों पर उठाए हुए थे. Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ Ganesh Chaturthi 2024 ध्वजा यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की झांकी भी बड़ी दार्शनिक थी,जिसमें महिलाएं पुरुष व युवा नाच रहे थे.बालाजी धाम बगीची से चलकर ध्वजा शोभायात्रा पुरी अनाज मंडी का चक्कर लगाकर पंचमुखी चौक, ममेरा चौक, गांधी चौक, चौ देवीलाल चौक होते हुए गणेश मंदिर पहुंची आज शुक्रवार रात्रि 8:15 बजे विशाल भजन संध्या लखदातार मित्र मंडल द्वारा आयोजितकिया जायेगा . Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ Ganesh Chaturthi 2024 शनिवार 7 सितंबर श्री गणेश कथा,सुबह 10:15 बजे मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगीइसी रात्रि शनिवार 9:15 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर- दराज से भजन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. Ganesh Chaturthi 2024: 24वा विशाल श्री गणपति महोत्सव का आगाज विशाल शोभा यात्रा के साथ Ganesh Chaturthi 2024 आमंत्रित कलाकारों में बठिंडा (पंजाब )से आरती खन्ना एंड पार्टी, आतिश चक्रधारी आर्ट ग्रुप ऐलनाबाद द्वारा गणपति महाराज का पूरी रात्रि गुणगान कर श्रोताओ को निहाल किया जाएगा श्री गणपति महोत्सव के दौरान भव्य श्री गणेश जी की पालकी, अद्भुत श्री गणेश रथ की झांकी, मंदिर की रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट,आकर्षण का केंद्र होगी. 24वे विशाल गणपति महोत्सव में ज्योत प्रज्वलित श्री गोपाल कांडा व श्री गोविंद कांडा द्वारा की जाएगी,पूजन नगर पालिका के पूर्व प्रधान रवि लड्डा द्वारा किया जाएगा, वशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी ऐलनाबाद होंगे l श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद क़े प्रधान कमल चमड़िया, प्रदीप सिंगला, सोनू गर्ग,मयंक हिमानी,प्रमोद तलवाडिया,अर्जुन जिंदल,राकेश जिंदल, गोपाल हिमानी, के अलावा शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web