Ganesh Chaturthi 2024: ऐलनाबाद
Ganesh Chaturthi 2024: श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद द्वारा आगामी 6 सितंबर से 24वां विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है। 6 सितंबर को श्री गणपति महाराज की शहर में विशाल ध्वज शोभायात्रा निकाली जाएगी जोो साय 3:15 बजे बालाजी धाम बगीची से चलकर पंचमुखी चौक,ममेरा चौक, गांधी चौक,चौ देवीलाल चौक होते हुए गणेश मंदिर पहुंचेगी। 6 सितंबर शुक्रवार रात्रि 8:15 बजे विशाल भजन संध्या लखदातार मित्र मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी. शनिवार 7 सितंबर श्री गणेश कथा,सुबह 10:15 बजे मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी. इसी रात्रि शनिवार 9:15 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर- दराज से भजन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित कलाकारों में बठिंडा (पंजाब )से आरती खन्ना एंड पार्टी, आतिश चक्रधारी आर्ट ग्रुप ऐलनाबाद द्वारा गणपति महाराज का पूरी रात्रि गुणगान कर श्रोताओ को निहाल किया जाएगा श्री गणपति महोत्सव के दौरान भव्य श्री गणेश जी की पालकी, अद्भुत श्री गणेश रथ की झांकी, मंदिर की रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट,आकर्षण का केंद्र होगी. 24वे विशाल गणपति महोत्सव में ज्योत प्रज्वलित श्री गोपाल कांडा व श्री गोविंद कांडा द्वारा की जाएगी,पूजन नगर पालिका के पूर्व प्रधान रवि लड्डा द्वारा किया जाएगा, वशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी ऐलनाबाद होंगे l श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट ऐलनाबाद ने धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से आग्रह किया है कि वह तीन दिवसीय श्री गणपति महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर पुण्य के भागी बने.