Govt Jobs 2024: शानदार मिलेगी तनख्वाह
Govt Jobs 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर और असिस्टेंट कंजर्वेटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन 29 जुलाई से शुरू होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है. आवेदन JPSC की वेबसाइट
jpsc.gov.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, झारखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की कुल 170 वैकेंसी है. जबकि असिस्टेंट कंजर्वेटर पद पर 78 वैकेंसी है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कंजर्वेटर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए दो अधिसूचनाएं जारी जारी की है. इसमें कहा गया है कि झारखंड राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में झारखंड वन सेवा के सहायक वन संरक्षक (असिस्टेंट कंजर्वेटर) के 78 और वन क्षेत्र पदाधिकारी (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के 170 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
Govt Jobs 2024: Important date ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 29 जुलाई से 10 अगस्त 2024 परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2024 प्रारंभिक परीक्षा की संभावित- 18 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
Govt Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी पे बैंड II – 9300-34800 (ग्रेड पे – 5400) (लेवल-9) पे बैंड II- 9300-34800 (ग्रेड पे – 4200) (लेवल-6)