Haryana : हरियाणा में 4 SHO सस्पेंड, जाने इसकी बड़ी वजह ?
Haryana : हरियाणा रेवाड़ी जिले में चार SHO सस्पेंड
बावल मे ज्वेलर्स को लूटकर इनके थाने के इलाके से भाग गए लुटेरे
मैसेज के बावजूद नाके नहीं लगाए,sp नें किया संस्पेंड
1. Insp. Lajpat No. 1422/FBD SHO PS Bawal.
2. Insp. Mukesh Chand No. 16/GGM, SHO PS Model Town, Rewari
3. Insp. Surender Singh No. SR/06 SHO PS City, Rewari
4. Insp. Bhagwat Parshad No. 65/Nuh, SHO PS Rohrai
हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वेलर्स लूट कांड में लापरवाही बरतने पर एक साथ 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड कर दिए गए हैं।
SP गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच DSP हेडक्वार्टर करेंगे।
सस्पेंड करने से पहले चारों को इस मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के SHO ने जवाब ही नहीं दिया।
वहीं, इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद की ओर से दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया। सस्पेंड करने के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा।