Haryana 5600 Police Bharti: हरियाणा 5600 पुलिस भर्ती एग्जाम डेट फाइनल, एग्जाम को लेकर बड़ी अपडेट

 Haryana 5600 Police Bharti: नोज पिन, कान की बाली तक पर बैन; 24 हजार स्टूडेंट देंगे एग्जाम, फ्री बस सेवा देगा HSSC

Haryana 5600 Police Bharti: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कांस्टेबल (GD) के 5600 पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

पुरुष कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कुरुक्षेत्र व करनाल में होंगे, जबकि महिलाओं के लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाया गया है। कुल 84 केंद्रों पर 24003 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 19822 पुरुष और 4181 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

Haryana 5600 Police Bharti: दोपहर में DC के साथ आयोग की मीटिंग

आयोग के सदस्य जिला मुख्यालयों पर 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे उपायुक्तों, पुलिस अध्यक्ष और परीक्षा संचालन के लिए नामित जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। करनाल में आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, पंचकूला में सुभाष चंद्र व साधु राम जाखड़ और कुरुक्षेत्र में कपिल अत्रेजा व अमर सिंह बैठक लेंगे। इसके अलावा आयोग के सचिव विनय कुमार लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे।

ओएसडी हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी सुधांशु कुरुक्षेत्र व करनाल में लिखित परीक्षा संचालन का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।

Haryana 5600 Police Bharti: कानों की बाली, नोज पिक नहीं पर भी बैन

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमीट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के मुख्यालय पंचकूला के कंट्रोल रूम से भी होगी। परीक्षा में प्रवेश के समय किसी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस , हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी।

महिला अभ्यर्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। हमारा लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है। परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button