home page

Haryana Big Breaking: हरियाणा कांग्रेस मेँ आज आने वाला है भूचाल, आला कमान ने हुड़्डा क़ो लगाया खुडे लाइन          

 | 
Haryana Big Breaking: हरियाणा कांग्रेस मेँ आज आने वाला है भूचाल, आला कमान ने हुड़्डा क़ो लगाया खुडे लाइन          

Haryana Big Breaking: आप/सपा /वामपंथी दलों के साथ कोई समझोता किया तो हुड्डा बर्दास्त नहीं करेंगे।

Haryana Big Breaking:  हरियाणा मेँ अभी कुछ बीजेपी नेताओं ने पार्टी क़ो अलविदा कहना शुरू किया था कि इधर कांग्रेस मेँ भी पार्टी मेँ बगावत के सुर बजने लगे हैँ। आज दिल्ली मेँ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कांग्रेस पार्टी के आला कमान क़ो 2 टुक कह दिया कि अगर पार्टी आला कमान ने आप /सपा /वामपंथी दलों के साथ कोई समझोता किया तो वे बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा हरियाणा मेँ कांग्रेस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार भी बनाएंगी, लेकिन अगर हरियाणा मेँ गठबंधन हुआ तो पार्टी क़ो पूर्ण बहुमत नहीं आएगा और अस्थिर सरकार बनेगी। लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के सी वेणु गोपाल ने एक न सुनी तो हुड़्डा न सिर्फ राहुल गांधी से तू तड़ाक हुई बल्कि वेणुगोपाल क़ो भी हुड़्डा ने खरी खरी सुना डाली, जब बात सोनिया गांधी तक पहुंची तो उन्होंने फोन पर भूपेंद्र हुड़्डा से बात करना चाहा लेकिन हुड़्डा ने सोनिया गांधी से कोई बात नहीं की और पार्टी मुख्यालय से बाहर आ गये तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर वे पार्टी मुख्यालय लोटे, लेकिन वे गंभीर दिखे। और आज शाम जो 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होनी थी, उसे रोक दिया,कुछ प्रेस नोट भी रोक लिए , पार्टी मेँ हरियाणा चुनाव पर गहन विचार विमर्श हो रहा हैँ। सूत्रों से पता चला हैँ कि आज पहली बार भूपेंद्र हुड़्डा ने न सिर्फ राहुल गांधी क़ो बल्कि वेणुगोपाल तक क़ो खरी खोटी सुना डाली कि हरियाणा मेँ कांग्रेस अपने बल बूते पर चुनाव लड़ेगी, उन्हें किसी गठबंधन के सहारे की जरुरत नहीं हैँ, तीन दिन बाद राहुल गांधी तीन दिन के लिए अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैँ, अगर दो दिन मेँ लिस्ट घोषित नहीं हुई तो बाद मेँ मुश्किल होंगी और लिस्ट फिर 11 सितम्बर क़ो हीं घोषित हो सकती हैँ। खैर अभी पार्टी के मुख्यालय मेँ घमासान मचा हुआ हैँ। देखे आज रात या कल सुबह तक क्या होता हैँ। हुड़्डा पार्टी मेँ रहेंगे या पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे

Also Read:

North korea: उत्तर कोरिया में बाढ़ से सैकड़ों की मौत, किम जोंग उन ने 30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web