Haryana Big update: आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत इन 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

Haryana Big update: 2019 विधानसभा चुनाव में आदर्श पाल ने जगाधरी से बसपा की टिकट पर लिए थे 48768 वोट

 

Haryana Big update: अजय गौतम ने जेजेपी की टिकट पर पंचकूला से लड़ा था पिछला चुनाव

Haryana Big update: 27 जून, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। इसी कड़ी में आज पार्टी में 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सेकडों पदाधिकारी शामिल हुए।

आदर्श पाल
आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

 

2019 विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के तौर पर 48768 वोट हासिल करने वाले आदर्श पाल सिंह (प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी और हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई), 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारियों के साथ पूर्व सरपंचों, पूर्व पार्षदों समेत कई नेताओं ने आज कांग्रेस ज्वाइन की।

Haryana Big update: आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत इन 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस
Haryana Big update

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में पूर्व मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

Haryana Big update: आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत इन 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस
Haryana Big update

उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनके आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी और सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से ज्यादा मजबूती पकड़ेगा।

 

चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो सिर्फ ट्रेलर थे, असली फिल्म तो कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। प्रदेश में भारी बहुमत के साथ पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

 

जो भी साथी संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के सहयोगी बन रहे हैं, उनका दिल खोलकर स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

 

Haryana Big update: आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD & JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP)

Haryana Big update: जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल)

रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव)

अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

 

Also Read: Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में 11 एजेंडे रखे गये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button