Haryana breaking: सांसद कुमारी शैलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा
Haryana breaking: सिरसा सांसद सेलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा परमवीर समर्थकों ने शीशा तोड़ करवाई पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की एंट्री फतेहाबाद के टोहाना पहुंची सिरसा सांसद कुमारी शेलजा, प्रेस कॉन्फ्रेस में हुआ हंगामा टोहाना वासियों का धन्यवाद करने पहुंची थी कुमारी शेलजा
Haryana breaking: इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा यहा देखे viral video 👇👇
Haryana breaking प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की नहीं हुई थी एंट्री, अंदर से लगी थी कुण्डी समर्थको ने धक्का मुक्की कर तोड़ा सीसे का गेट, शेलजा कॉन्फ्रेस के दौरान समझाती रही कार्यकर्ताओं को टोहाना में अक्सर शेलजा के कार्यक्रमों में हो रहे है हंगामें, चुनाव के दौरान भी इस तरह की कई घटनाये आई थी सामने बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.