Haryana Chunav Result: कांग्रेस के दो नेताओं ने जमकर बटोरे वोट
Haryana Chunav Result: सिरसा में कांग्रेस की BJP पर बड़ी जीत:सैलजा 2.68 लाख से ज्यादा वोटों से जीती; 733823 वोट मिले, तंवर को 465326 वोट Haryana Chunav Result: हरियाणा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कई नेताओं ने जमकर वोट बटोरे हैं. खास बात यह है कि इन नेताओं ने वोटों के अंतर के मामले में यहां चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम केंद्रीय मंत्री को भी पीछे छोड़ दिया है. हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भाजपा के अशोक तंवर को 2 लाख 68 हजार 497 वोटों के भारी अंतर से हराया है।
Elections live देखने के लिए यहा Click करे
Haryana Chunav Result: चुनाव आयोग के प्रांरभिक डाटा के अनुसार कांग्रेस को सिरसा में 733823 वोट मिले हैं। भाजपा के तंवर को 465326 वोट मिले हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को विजेता घोषित कर दिया है। Haryana Lok Sabha Result: हरियाणा लोकसभा चुनाव का हाल. Haryana Lok Sabha Result: हरियाणा लोकसभा चुनाव का हाल. Haryana Chunav Result: हरियाणा में कुल दस लोकसभा सीटें हैं. यहां काउंटिंग के दौरान बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. हरियाणा से पूर्व सीएम मनोहर लाल से लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर आदि भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन इन सभी में दो कांग्रेस नेताओं ने जमकर धूम मचाई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जहां 246498 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सैलजा भी कुछ कम नहीं है. वह भी 242369 वोटों से आगे चल रही हैं. अभी तक के रूझानों में ये दोनों बडे अंतर से आगे निकलते नजर आ रहे हैं. करनाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम मनोहर लाल 196283 वोटों से आगे चल रहे हैं. फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर 154934 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Also Read: 542 सीटों की काउंटिंग: भाजपा बहुमत से 31 सीट पीछे, लेकिन NDA पार; कांग्रेस ने एक सीट जीती, 99 पर आगे Haryana Chunav Result: कौन कहां से प्रत्याशी हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रत्याशी बनाया था. यहां पर भाजपा के निवर्तमान सांसद अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा है. वर्ष 2019 में भाजपा के अरविंद शर्मा ही जीते हैं, लेकिन इस चुनाव में जब सुबह से काउंटिंग शुरू हुई. तब से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार बढ़त बनाए रखा. लिहाजा बहुत जल्द एक लाख के अंतर को भी पार कर गए. सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस की सैलजा ने भी जमकर वोट बटोरा है वह यहां भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अशोक तंवर को 1.5 लाख वोटों से पीछे छोड चुकी हैं. बता दें कि अशोक तंवर कांग्रेस से ही भाजपा में आए थे. बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.