Himani Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, खुल सकते हैं बड़े राज
हरियाणा के रोहतक में हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि हिमानी कांग्रेस युवा नेता भी थी।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी मृतका हिमानी दोस्त था। उसने हिमानी की हत्या उसी के घर में की थी। हत्या के बाद उसने शव को सूटकेस में बंद कर उसे सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी दिल्ली फरार हो गया था।
खबरों के मुताबिक, आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है। वह रोहतक का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, सचिन ने हिमानी की हत्या उसके विजयनगर वाले मकान में की थी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी कई राज खोल सकता है ।