Haryana Election 2024: क्या वास्तव मे भाजपा काँग्रेस के सोशल मीडिया से है परेशान? 

Haryana Election 2024

Haryana Election 2024: काँग्रेस के सोशल मीडिया से परेशान मोदी सरकार, अचूक हमले और तेज धार

 

Haryana Election 2024: नरेंद्र मोदी सरकार को अर्श से फ़र्श तक लाने में सबकी अपनी अपनी भूमिका है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कांग्रेस के उस सोशल मीडिया की बताई जा रही है जिसका नाम सुनते ही बीजेपी खेमें में सन्नाटा पसर जाता है।

बीजेपी नेताओं को कोर्ट-कचहरी से डर नहीं लगता, वो डरते हैं तो कांग्रेस की बखिया उधेड़ने वाली सोशल मीडिया पोस्ट से। बीजेपी और नरेंद्र मोदी गोदी मीडिया के कंधों पर सवार होकर कुछ सीढ़ियाँ चढ़ते भी हैं, तो कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम नकाब खींच कर उन्हें फिर धूल चटा देती है।

कल संसद भवन में केन्द्रीय रेल मंत्री कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के सामने आत्मसमर्पण करते नज़र आये। केन्द्रीय मंत्री ने भरी संसद में स्वीकार किया कि कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की हर मुद्दे पर गहरी नज़र है। मंत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने कांग्रेस की सोशल मीडिया की क्षमता के आगे खुद को बेबस भी प्रस्तुत किया।

 

Haryana Election 2024: आईये ! समझते हैं BJP का दर्द

बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए झूठ फैलाने का एक तंत्र विकसित किया था, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने झूठ के इस महातंत्र को बेनक़ाब कर बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने ला खड़ा किया है।

लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार “अबकी बार, 400 पार” का नारा लेकर आई, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने BJP के 400 पार के पूरे कैंपेन को इस तरह पंचर किया कि यही नारा बीजेपी के लिये मुसीबत बन गया।

BJP ने नरेंद्र मोदी को महामानव के रूप में प्रोजेक्ट करने का अभियान चलाया और इसे स्थापित करने के लिये सोशल मीडिया पर सैंकड़ों करोड़ के विज्ञापन जारी किये, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने नरेंद्र मोदी के झूठ और उनकी झूठी हवा को जनता के सामने लाकर BJP के पाँव के नीचे से ज़मीन ही खींच ली।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले BJP और नरेंद्र मोदी ने राममंदिर के सहारे वोट लूटने की पूरी योजना बनाई थी, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने अपने जागरूकता अभियान के ज़रिए BJP के षड्यंत्र को इस कदर बेनक़ाब किया कि BJP अयोध्या का चुनाव भी हार गई।

BJP ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिये गोदी मीडिया और केन्द्रीय एजेंसियों का सहारा लिया, लेकिन कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी के एक-एक कारनामे जनता के सामने ला दिये, नकीजतन BJP और नरेंद्र मोदी पूरे चुनाव में मुद्दाविहीन नज़र आये।

BJP और नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाकर उनकी छवि बिगाड़ने का षड्यंत्र रचा, लेकिन कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने सच्चाई देश के सामने लाकर BJP के हर षड्यंत्र को धूल चटा दी।

बीजेपी पूरे हमेशा महंगाई, बेरोज़गारी, पेपर लीक, भर्ती घोटाले, अग्निवीर और पुरानी पेंशन जैसे मुद्दों से भागती रही है, जबकि कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने इन मुद्दों को हमेशा बढ-चढ़कर उठाया और जनता का साथ दिया। BJP और गोदी मीडिया की लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम जनता के मुद्दों के साथ तटस्थ रही।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी लगातार जनता के बीच पहुचकर उनके लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम अपने नेताओं की बातों को जनता तक पहुँचाने का सर्वश्रेष्ठ सेतु बन चुकी है।

BJP ने अधिकांश मीडिया चैनलों को ख़रीदकर लोकतंत्र का गला घोंटने और तानाशाही को आगे लाने का काम किया, लेकिन कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम मीडिया का शक्तिशाली विकल्प बनकर उभरी और तानाशाही को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

आज नरेंद्र मोदी और BJP कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से भयभीत हैं, कारण है कि यह टीम सच्चाई को सामने लाने और BJP के झूठ को बेपर्दा करने का सर्वशक्तिशाली माध्यम बन चुकी है। केन्द्र से लेकर राज्य और राज्य से लेकर हर बूथ तक में मौजूद कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई ने भारतीय राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए हर खबर की सच्ची खबर आम जनता तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button