Haryana Election: हरियाणा में BJP की टेंशन बढ़ाने वाला है अनिल विज का ये बयान

रमेश भार्गव (स्वतंत्र पत्रकार )

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी वैसे तो जीत की पुरजोर तैयारी में है.

Haryana Election: अनिल विज का ये ब्यान हम ‘सीएम पद…’ आज कल काफी वायरल हो रहा है वहीं पार्टी मे भी इस ब्यान को लेकर काफी हफडा-तफडी देखी जा रही।

Haryana Election:  आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के बयान से टेंशन की स्थिति खड़ी हो सकती है.

दरअसल, अनिल विज ने कहा है कि अगर आगामी चुनाव में बीजेपी जीत कर आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी रखने वाले हैं.

अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस परीमल परी से है. इसके अलावा, जेजेपी ने अवतार करधान, इनेलो ने करतार सिंह और आप ने राज कौर गिल को अंबाला कैंट से टिकट दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले जब हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन कर मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था तब अनिल विज राज्य की कैबिनेट से बाहर हो गए थे.

Haryana Election: वह मनोहर लाल सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अनिल विज ने कहा, ”मैं हरियाणा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. छह बार चुनकर आया हूं.

सातवीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. मैंने आजतक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा लेकिन इस बार मेरे पास सारे हरियाणा की जनता का और अंबाला छावनी की जनता का बहुत दबाव पड़ रहा है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button