Haryana Election Result: हरियाणा के इन 5 जिलों में खाता भी नहीं खोल पाई बीजेपी, सभी 19 विधानसभा सीटों पर मिली करारी हार
Oct 10, 2024, 13:17 IST
|
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही बहुतम हासिल किया हो। लेकिन, प्रदेश के 5 जिलों में भारतीय जनता पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। दरअसल, प्रदेश के इन जिलों में नूंह, सिरसा, झज्जर, रोहतक और फतेहाबाद शामिल हैं। अगर बेल्ट के हिसाब से देखें तो ये जिले बागड़, देसवाल और नूंह बेल्ट में आते हैं। इन जिलों में कुल 19 विधानसभा सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस ने जाट लैंड और बागड़ बेल्ट को जीता है। बागड़ ऐसी बेल्ट है, जहां कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर रहा है। पार्टी को बागड़ बेल्ट से अतिरिक्त 6 सीटों का फायदा हुआ है। इस बेल्ट में जाट मतदाता सबसे अधिक हैं। इस बेल्ट में बीजेपी का प्रदर्शन पिछली बार के जैसा ही रहा है। इस बार बागड़ बेल्ट में बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 10, इनेलो ने 2 और निर्दलीय ने 1 सीट जीती है। वहीं, 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 4, जजपा ने 5, इनेलो ने 1 और निर्दलीय ने 2 विधानसभा सीटें जीती थी।