Haryana Election Update: विधायक के साथ 22 गावों के सरपंचों ने भी थामा कांग्रेस का दामन
Haryana Election Update: ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि और वाइस चेयरमैन भी कांग्रेस में हुए शामिल चंडीगढ़, 5 सितंबरः रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
Haryana Election Update लक्ष्मण नापा के साथ हलके के 22 सरपंचों, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज सिंह और वॉइस चेयरमैन कुलदीप सिंह मानक ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। हुड् और उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।
Haryana Election Update उन्होंने कहा कि लक्ष्मण नापा और उनके साथियों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनका यह फैसला बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोगी साबित होगा।कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं व पदाधिकारियों की सूची संलग्न है-