Haryana Election: पंजाब सीएम भगवंत मान और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने जनसभा को किया संबोधित।
Haryana Election: असंध की जनता बीजेपी और कांग्रेस के डीलरों के बीच में फंसी- अनुराग ढांडा असंध का ना बीजेपी भला कर रही है और ना कांग्रेस कुछ कर रही है - अनुराग ढांडा
Haryana Election: आम आदमी पार्टी की असंध की अनाज मंडी में विशाल बदलाव जनसभा जब लोगों की मांग है तो असंध को जिला बनाने में बीजेपी को क्या दिक्कत है?- अनुराग ढांडा पूरे जिले में सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी आम आदमी पार्टी - अनुराग ढांडा बीजेपी ने हर तहसील में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया - अनुराग ढांडा
Haryana Election: आम आदमी पार्टी की असंध की अनाज मंडी में विशाल बदलाव जनसभा पंजाब और दिल्ली के बाद बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को हरियाणा से करेंगे साफ- अनुराग ढांडा चुनावी समय पर किसानों को ठगने के लिए झूठी घोषणाएं करने में लगे सीएम नायब - अनुराग ढांडा
कुरूक्षेत्र ब्रेकिंग
Haryana Election: आम आदमी पार्टी की पिहोवा में बदलाव जनसभा पंजाब सीएम भगवंत मान और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रैली को किया संबोधित।
पिहोवा ने जिसे विधायक बनाया, उसी ने बेटियों के मान सम्मान से खिलवाड़ किया - अनुराग ढांडा बीजेपी के मुख्यमंत्री ने अधर्म को बढ़ावा दिया- अनुराग ढांडा एमएसपी पर कानून बनाने से पीछे हटे सीएम नायब सिंह- अनुराग ढांडा बीजेपी ने हरियाणा के हिस्से का खिलाडियों का पैसा भी गुजरात भेजा - अनुराग ढांडा