Haryana New District: हरियाणा का 23वां जिला होगा ये! डबवाली, असंध, हांसी और गोहाना समेत ये चार नए जिले, मिलेंगी ये सुविधाएं

Haryana New District: हरियाणा का 23वां जिला होगा गोहाना!

 

Haryana New District: हरियाणा सीएम नायाब सैनी ने कहा कि कमेटी तयार, नॉर्म्स पूरे होते ही होगी घोषणा

हरियाणा सीएम ने शनिवार को कहा कि प्रदेश का 23वां जिला गोहाना होगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। कमेटी के नॉर्म्स पूरे होते ही गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

 

Haryana New District: Haryana CM ने कहा कि गोहाना से जींद रोड तक बाइपास निर्माण भी जल्द पूरा

गोहाना से जींद रोड के लिए भूमि की तलाश जारी है। जल्द ही प्रदेश की SC और OBC की धर्मशालाओं के लिए भी 100 करोड़ रुपए जारी की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जिले की धानक समाज की शिक्षा आवास और छात्रावास के लिए 31 लाख की घोषणा की।

 

Also Read: Haryana News: काँग्रेस सांसद जयप्रकाश के ब्यान पर भाजपा प्रवक्ता का प्रहार….महिला विरोधी बयान पर जयप्रकाश तुरन्त मांगे माफी

 

Haryana New District: सीएम ने कही बड़ी बात- जब से कुर्सी संभाली, कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा

सरकार के विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जब से कुर्सी संभाली है, तब से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत में है।

जबकि उन्हें पता है कि सदन में विपक्ष की भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष का एक भी दल एकजुट नहीं है। कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं, यही हाल जजपा का भी बना हुआ है। यदि विपक्ष के पास बहुमत है, तो वह विधायकों को लेकर गवर्नर के यहां परेड कराएं।

 

भाजपा सरकार देश को एक धागे में पिराने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजना बना रहे हैं, जिसके कारण विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है।

 

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button