Haryana News: पुलिस का चला ऑपरेशन आक्रमण 

Haryana News: रतिया सदर पुलिस का चला ऑपरेशन आक्रमण

 

Haryana News: 6 आरोपियों को काबू करके भारी मात्रा में नाजायज शराब व अवैध शराब सहित 600 लीटर लाहन किया बरामद

 

Haryana News: फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार जिले भर में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत सदर थाना रतिया पुलिस ने अलग अलग टीमें गठित कर भारी मात्रा में देशी शराब हथकढ़,ठेका शराब देशी सहित 600 लीटर लाहन बरामद करके 6 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबध में सदर थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीमों के द्वारा अलग अलग जगह पर एक साथ छापेमारी की गई थी।

जिसमें सदर थाना रतिया पुलिस,महमड़ा पुलिस चौकी टीम, बामन वाला पुलिस चौकी टीम , नागपुर पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए।56 बोतल ठेका शराब देशी,28 बोतल एक पावा नाजायज शराब हथकढ़, व 600 लीटर लाहन बरामद किया गया है।

 

Haryana News: पुलिस कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है।

1. P/SI सुमित कुमार ने गांव सहनाल से सतपाल पुत्र करतार सिंह को गिरफ़्तार कर 6 बोतल नाजायज शराब हथकढ़ बरामद की है।

 

2. नागपुर पुलिस चौकी ने एचसी धर्मपाल के नेतृत्व में 42 बोतल ठेका शराब देशी सहित पंजाब के दर्शन सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी चोटिया को काबू किया है।

 

3. P/SI प्रियंका ने गांव महमड़ा से अमरीक सिंह पुत्र दर्शन सिंह को काबू करके उसके कब्जे से 12 बोतल नाजायज शराब हथकढ़ व 150 लीटर लाहन बरामद किया है।

 

4. महमड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई सतीश कुमार ने जोगिंद्र पुत्र बंतसिंह गांव महमड़ा को गिरफ़्तार करके उसके कब्जे से सवा 2 बोतल नाजायज शराब हथकढ़ और 300 लीटर लाहन बरामद किया है।

 

5. एचसी निर्मल सिंह ने गांव महमड़ा से गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र दर्शन सिंह को काबू करके उसके कब्जे से 8 बोतल नाजायज शराब हथकढ़ व 150 लीटर लाहन बरामद किया गया है।

 

6. एचसी पवन कुमार ने गांव बामन वाला से सचिन पुत्र नरेश कुमार को काबू कर उसके कब्जे से 14 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है।

 

पकड़े गए अभी आरोपियों के खिलाफ़ थाना सदर रतिया में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button