Haryana News: हरियाणा में बनने जा रही दिल्ली- एनसीआर की सबसे ऊंची रिहायशी बिल्डिंग, फ़ेसिलटि क़ीमत देख खरीदने वाला भी होगा हैरान

Haryana News: रियलिटी इस नए लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट ‘अनंतम’

 

Haryana News: दोस्तो आपने आज तक आपने एसी ऊंची इमारतें तो काफी देखी होगी लेकिन आज हम एक एसी नई इमारत बनने की खबर आप को बताने वाले है जो हरियाणा के गुरुग्राम में जल्दी ही एक और गगनचुंबी देखने को मिलेगी.

दोस्तो ये इमारत हरियाणा गुरुग्राम के सेक्टर 85 में विकसित होने जा रही है. इस परियोजना में 3 टावर होंगे. हर टावर 59 मंजिल ऊंचा होगा. गंगा रियलिटी इस नए लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट ‘अनंतम’ के अंतर्गत 1200 करोड़ का निवेश करेगी.

 

खास बात तो ये है कि यह गुरुग्राम और दिल्ली के रियल एस्टेट इतिहास में अब तक का सबसे ऊंचा आवासीय टावर होगा.

 

Haryana News: 4 करोड़ से भी अधिक होगी फ्लैट्स की कीमत. 

बता दें कि इस इमारत मे कुल 524 यूनिट्स होगी.

जिसमें प्रति स्क्वायर फीट का न्यूनतम रेट 16,500 रूपए बतायी जा रही है.

इस प्रकार से एक फ्लेट की कीमत 4 करोड रुपए से भी ज्यादा होने वाली है.

इस परियोजना के तहत सर्वेंट क्वार्टर, यूटिलिटी रूम, 2392 वर्ग फुट के 3 बीएचके यूनिट्स तथा 3101 वर्ग फुट के 4 बीएचके यूनिट्स होंगे होंगे.

दूसरी सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इन अपार्टमेंट की द्वारका एक्सप्रेसवे, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, NH8 और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेहद तगड़ी और जबरदस्त कनेक्टिविटी होगी.

 

Haryana News: स्मार्ट टेक्नोलॉजी का होगा उपयोग

दोस्तो इसमे निवेश करने वाली कम्पनी गंगा रियल्टी जो कि 1200 करोड़ का खर्च कर इस परियोजना के तहत बनने वाले अपार्टमेंट में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा, जिनमें सोलर पैनल, जल पुनर्चक्रण प्रणाली, स्मार्ट होम लाइटिंग और AI कैपेबल सिक्योरिटी इक्विपमेंट शामिल होंगे. यहां क्लब हाउस 4 इंफिनिटी पूल, जिम, योग कक्ष, वेधशाला डेक ओर कैफे बनाए जाएंगे.

 

अन्य luxury सुविधा देखने को मिलेगी 

इसके साथ ही, यहां टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, स्क्वैश, पिलेट्स, क्रिकेट पिच, बैडमिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक, बच्चों का खेल क्षेत्र, योग डेक और ध्यान कक्ष जैसी सुविधाएं होंगी।

 

Also Read: Haryana Group D वालों मौज होगी इस दिन सैलरी.. देखे लिस्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button