Haryana News: हरियाणा कांग्रेस विधायक के घर ED की रेड, हुड्डा करीबी टेंशन में

Haryana News: महेंद्रगढ़:- हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।

 

Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशायल (ED) की टीम ने दस्तक दे दी है। हुड्डा के करीबी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे, राव दान सिंह के घर पर ईडी की रेड चल रही है। राव दान सिंह महेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक हैं।

 

बताया जा रहा है कि यह रेड राव दान सिंह की कोठी, फार्म हाउस और उसके भाई के मकान पर महेंद्रगढ़ में की जा रही है। जबकि गुड़गांव में भी उनके निवास पर ईडी की रेड बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार महेंद्रगढ़ स्थित राव दान सिंह के घर नजदीक पुरानी रामलीला शंकर कॉलोनी है।

 

Haryana News: जहां उनके बड़े भाई रामकुमार का परिवार रहता है। उसके पास वाले पुराने मकान में इनका कार्यालय है। व फार्म हाउस रेवाड़ी रोड पर है। बताया गया है। कि तड़के 7:30 बजे से रेड चल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से निवास स्थान के चारों ओर पुलिसकर्मियों की तैनाती है।

 

Haryana News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में 5 शहरों में 15 ठिकानों पर दबिश दी है।

गुरुग्राम की टीम राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में राव दान सिंह के परिवार के तार जुड़े हुए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button