Haryana News: सीएम नायब सैनी ने HKRN के तहत दिया युवाओं को बड़ा तोहफा
Jul 23, 2024, 07:36 IST
|
Haryana News : HKRN के जरिए 7 हजार युवाओ को मिली नौकरी Haryana News: सीएम नायब सैनी ने उम्मीदवारों को भेजे जॉब ऑफर लेटर Haryana News: इन पदों में अध्यापकों के 4216, चपरासी के 650, सफाई कर्मचारियों के 787, चौकीदार के 466, पटवारियों के 226, ड्राइवरों के 52, शिफ्ट अटेंडेंट के 50, स्टाफ नर्स के 14, लीगल असिस्टेंट के 22, सहायक लाइनमैन के 24 पद सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।