home page

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में 600 नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी... इन जिलों में बहेगी विकास की गंगा

 | 
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में 600 नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी... इन जिलों में बहेगी विकास की गंगा

Haryana News: महेंद्रगढ़ में 172 करोड़ की 28 परियोजनाओं की मिली सौगात

  Haryana News: हरियाणा CM नायाब (Nayab Saini) ने मंगलवार को चंडीगढ़ से राज्य को वर्चुअल माध्यम से 3,400 करोड़ रूपए की 600 परियोजनाओं की सौगात दी. दोस्तों आप सभी को बता दे कि महेंद्रगढ़ जिले को भी 172 करोड़ रूपए की 28 परियोजनाओं का बड़ा तोहफा मिला है. स्थानीय स्तर पर इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक एवं सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबका साथ- सबका विकास सोच की बदौलत आज महेंद्रगढ़ विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो चुका है.  

Haryana News: पूरे हरियाणा में एक समान विकास

सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि आज नांगल चौधरी क्षेत्र की पहचान गेटवे ऑफ हरियाणा के रूप में होती हैं और उत्तरी हरियाणा से दक्षिणी हरियाणा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 152D इसका अनुभव कराता है. इस एक्सप्रेसवे की बदौलत दक्षिण हरियाणा से राजधानी चंडीगढ़ की दूरी मात्र कुछ घंटों में सिमट कर रह गई है. हमारी सरकार ने पूरे हरियाणा का एक समान विकास किया है और इसी की बदौलत लगातार तीसरी बार हरियाणा की जनता BJP पार्टी को आशीर्वाद देगी.  

Haryana News: सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन

अभय यादव ने पीडब्ल्यूडी एंड बीएडआर की विभिन्न सडक़ों का उद्घाटन किया. इन पर कुल 5575 लाख रूपए की लागत आई है.

3800 लाख रुपए की सडक़ों का शिलान्यास किया.

सिंचाई विभाग की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन, जिनपर 2 करोड़ 28 लाख रूपए की धनराशि खर्च हुई है. गोंद गांव में पंचायत विभाग द्वारा निर्माणित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन, जिसपर 2.38 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं. गांव कोजिंदा में पशुपालन विभाग की ओर से 32 लाख रुपए की लागत से तैयार जीवीडी का उद्धघाटन. यह भी पढ़े - हरियाणा में ढोसी की पहाड़ियों पर चढ़ना होगा आसान, 43 करोड़ की लागत से एक महीने में बनेगा रोपवे

Haryana News: स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाएं

महेंद्रगढ़ में 20 बैड के प्रीफेब स्ट्रक्चर का उद्घाटन. इस पर 35 लाख रूपए की धनराशि खर्च हुई है. बिहाली, तिगरा, सीहोर तथा बुचावास में सब- हेल्थ सेंटर का शिलान्यास. इनके निर्माण पर 266 करोड़ रूपए खर्च होंगे. सुभाष पार्क तथा चितवन वाटिका नारनौल के दोबारा विकास पर 324 लाख रुपए खर्च होंगे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web