Haryana News: गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
Haryana News: भाजपा में चूसे हुए कूड़ेदान में फेंकी जाने वाली आम की गुठलियों का हो रहा है स्वागत- राम तेरी गंगा मेली हो गई पापियों के पाप धोते- धोते l विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का इस कदर दिवाला निकल गया है कि उसे अपने कार्यकर्ता पर तो भरोसा नहीं लेकिन बाहर के कूड़े करकट का स्वागत कर रही है जिससे दशकों पुराने कार्यकर्ता कह रहे हैं अपनों पे सितम गेरो से वफा नड्डा और नायाब सैनी ये जुल्म न करे।
Haryana News: अशोक तंवर और रंजीत चौटाला को लोक सभा टिकट l
किरण को राज्य सभा का गिफ्ट l दुष्यंत की पार्टी के तीन चूसे हुए आमो अनूप धानक , जोगी राम सिहाग और बड़बोले राम कुमार गौतम की गुठलियों का जींद में नायब सैनी ने पलक पावदे बिछा कर स्वागत किया l इन सडी हुई गुठलियों को तो सूअर भी खाना तो दूर सूंघते भी नहीं लेकिन भाजपा को लगता है कि यह गुठलियां असेंबली चुनाव में उनकी नेया पार लगा देंगी l नायाब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल को विकास पुरष बताते हुए उनके गुणगान किए लेकिन उनके गुरु यानि मनोहर लाल ने उन्ही बंसी लाल की अच्छी भली सरकार की बंसी बजा दी थी वो भी अटल बिहारी वाजपेई के आशीर्वाद से l यह हाल है पार्टी का है l