Haryana news : श्रुति को मंत्री पद की शपथ लेते देख भावुक हुई किरण चौधरी, चौधरी बंसीलाल, चौधरी सुरेंद्र सिंह की याद में भर आयी आंखे।

आज जब पंचकूला के दशहरा ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह में श्रुति चौधरी जी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रही थी

Haryana news : आज जब पंचकूला के दशहरा ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह में श्रुति चौधरी जी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रही थी तब वहां मंच पर बैठी राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी जी अपनी पुत्री को शपथ लेते देख भावुक हो गयी, ये भावुकता किरण चौधरी को चौधरी सुरेंद्र सिंह जी, चौधरी बंसीलाल जी के जाने के बाद के संघर्ष को याद कर, चौधरी बंसीलाल जी की विरासत की उत्तराधिकारी श्रुति चौधरी को राजनीतिक रूप से नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने के अपने वायदे को साकार होने के कारण भी उनकी आंखें खुशी में नम हो गई।

 

किरण चौधरी वो मर्दानी नेता हैं जिसने झांसी की रानी बनकर पिछले 20 साल से अपने क्षेत्र के लिए अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री की क्षेत्रवाद-भेदभाव के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी, किरण चौधरी ने दूसरे मोर्चे पर अपने परिवार के उन लोगों के खिलाफ भी मजबूती से संघर्ष किया जिन्होंने बाहरी नेताओं के इशारों पर उनको कदम कदम पर राजनीतिक रूप से कमजोर करने की भरसक कोसिस की।

 

श्रुति चौधरी की मंत्री पद की आज की शपथ उन लोगों के खिलाफ एक बड़ी जीत है जिन्होंने चौधरी बंसीलाल जी- चौधरी सुरेंद्र सिंह जी की विरासत को खत्म करने की नापाक कोसिसे की षड्यंत्र रचे।

भिवानी जिले की जनता संघर्ष के दौर में सदैव किरण चौधरी के संग परिवार की तरह खड़ी रही, आज श्रुति चौधरी को जो बड़ी सफलता मिली है वो अपने परिवार रूपी जनता के सहयोग-समर्थन के बलबूते मिली है।
अपनी परिवार रूपी जनता की सेवा के लिए किरण-श्रुति चौधरी आखिरी दम तक संघर्ष करती रहेंगी।

चौधरी बंसीलाल जी अमर रहें।
चौधरी सुरेंद्र सिंह जी अमर रहें।
किरण चौधरी जिंदाबाद।
श्रुति चौधरी जिंदाबाद।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button