Haryana news : हरियाणा में दशहरे के तुरंत बाद नई सरकार बनाएगी बीजेपी, विधायक दल की बैठक में CM को लेकर होगा फैसला
Oct 10, 2024, 11:00 IST
|
Haryana news : हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग होगी। इसे लेकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को संकेत दे दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 15 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी। इस बैठक में दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी पर्यवेक्षकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इस बैठक में ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि, अभी जो संकेत मिल रहे हैं उसके हिसाब से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना तय है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी शपथ ग्रहण को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। इसकी वजह यह है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाई है। इस पल को यादगार बनाने के लिए BJP भव्य शपथ ग्रहण करने की तैयारी कर रही है।