Haryana News: गुरुग्राम / होमगार्ड ने थाने के अंदर चुनी मौत, कमरे का सीन देख दंग रह गए पुलिसकर्मी
Haryana News: गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर थाने में तैनात होमगार्ड नवीन कुमार ने थाने के अंदर बने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। यह थाने में रात की ड्यूटी पर तैनात थे।
Haryana News: सुबह ही कमरे पर गया था होमगार्ड
बताया गया कि होमगार्ड गुरुवार सुबह चार बजे आकर सोए था, जब अन्य कर्मचारी दोपहर में उन्हें जगाने के लिए पहुंचे, तब अंदर से दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने पर होमगार्ड का अंदर पंखे से लटका हुआ शव मिला। इस दौरान होमगार्ड का शव देखकर पुलिस कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।