Hayana Electrcity Bill: हरियाणा में 300 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली, सरकार का बड़ा तोहफा बड़ा ऐलान
Hayana Electrcity Bill, साथियो आपको जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि अब केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
Hayana Electrcity Bill: PM मोदी ने शुरू की ये योजना
वहीं आपको अब बता दे कि हाल ही में एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत अब दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए प्रणालीगत लागत के 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए अतिरिक्त प्रणालीगत लागत के 40 प्रतिशत के बराबर सीएफए प्रदान करेगी। सीएफए को 3 किलोवाट पर सीमित किया जाएगा।
Also Read - Election 2024: रणजीत चौटाला को अब देना होगा विधायक और कैबिनेट मंत्रीपद से त्यागपत्र Hayana Electrcity Bill: इस प्रकार दी जाएगी सब्सिडी
निर्धारित मानक कीमतों पर, इसका आशय एक किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60,000 रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी से होगा। बता दें कि इस नई योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय पोर्टल स्थापित की जाने वाली प्रणाली के उचित आकार, लाभ की गणना, विक्रेता की रेटिंग आदि के बारे में प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों को उनकी निर्णय लेने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेगा।
Hayana Electrcity Bill: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की इस योजना में शामिल होने वाले परिवार 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस प्रणाली की स्थापना हेतु वर्तमान में लगभग 7 प्रतिशत के गारंटी-मुक्त कम-ब्याज वाले ऋण का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। इस योजना के जरिए अब शहरी और स्थानीय निकाय और व पंचायती राज संस्थाएं भी अपने क्षेत्रों में आरटीएस स्थापनाओं को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रोत्साहनों से लाभान्वित होंगी। इस योजना के माध्यम से शामिल घर बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे। सरकार ने इस योजना की शुरुआत (
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के बाद से जागरूकता को बढ़ाने एव जरूरतमंद और इच्छुक परिवारों से आवेदन प्राप्त करने हेतु एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक परिवार
pmsuryaghar.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Hayana Electrcity Bill: कितनी जगह मे लगेगा सिस्टम?
साथियो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने की सलाह बना रहे है तो जान ले ये महत्वपूर्ण जानकारी. इसके लिए घर की छत कम से कम 130 वर्गफुट एरिया में हो। इस प्लांट से प्रतिदिन 4.32 किलोवाट का उत्पादन होगा. जिससे 1 वर्ष में अनुमानित 4730 रूपए की बचत होगी। वहीं 2 किलोवाट के सौर प्लांट पर अनुमानित लागत 1 लाख रूपए हैं, जिसमें 60 हजार की सब्सिडी रहेगी। 200 वर्गफुट के एरिया में यह प्लांट लगेगा जिससे प्रतिदिन 8.64 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। इससे अनुमानित 9660 रूपए की सालाना बचत होगी। वहीं साथ ही इसके अलावा 3 किलोवाट के प्लांट पर लगभग लागत 1 लाख 45 हजार आएगी, जिसमें 78 हजार रूपए की सब्सिडी मिलेगी। 300 वर्गफुट एरिया की डिमांड के इस प्लांट से 12.96 किलोवाट बिजली का प्रतिदिन उत्पादन होगा। इससे वर्षभर में 14,191 रूपए की बचत का अनुमान लगाया जा रहा है।
BREAKING NEWS भिवानी-महेन्दरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी की घोषणा।
पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह होंगे जेजेपी के उम्मीदवार। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला ने तोशाम हलका के गांव बीरण में ग्रामीणों से राय लेकर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को भिवानी-महेन्दरगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाया।