Haryana : जारी हुआ HCS ज्यूडीशियल रिजल्ट, जल्द मिलेंगे हरियाणा को 391 HCS जज

31 याचिकाओं के द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर Highcourt में चुनौती दी गई थी।

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर निकल क सामने आ रही है। HCS ज्यूडीशियल (न्यायिक) सेवा परीक्षा का परिणाम आ गया है। पंजाब एवं हरियाणा Highcourt ने मंगलवार को HCS ज्यूडीशियल के 391 पदों के लिए यह रिजल्ट कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य श्रेणी के 284 पदों की Cutt off 464.17 तथा SC वर्ग के 56 पदों की Cutt off 434.25 रही।

BC ‘A’ श्रेणी के पदों में 23 पदों के लिए 435.75 Cutt off रही है। सभी चयनित आवेदकों को अब ज्यूडीशियल एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। ट्रेनिंग के बाद हरियाणा की अदालतों में जजों के रूप में कार्य करेंगे।

इससे पहले, पंजाब एवं हरियाणा Highcourt ने हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) 2023-24 के लिए अप्रैल में घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए इस मामले में दखल से इनकार कर दिया था।

31 याचिकाओं के द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर Highcourt में चुनौती दी गई थी। इस याचिका में कहा गया था कि परीक्षा परिणाम श्रेणी के अनुसार घोषित नहीं किया गया है। साथ ही उत्तर कुंजी को लेकर भी याचिका में सवाल उठाए गए थे।

याची पक्ष की दलील थी कि जिन दो प्रश्नों पर आपत्ति जताई गई थी, विशेषज्ञों ने माना है कि उनके एक से अधिक सही उत्तर थे। ऐसे में इन प्रश्नों को हटाने के स्थान पर दोनों सही में किसी एक का चयन करने वालों को अंकों का लाभ दिया जाना चाहिए था।

जस्टिस लीजा गिल और जस्टिस सुखविंदर कौर की खंडपीठ ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को इस आधार पर रद नहीं किया जा सकता कि इसे श्रेणीवार घोषित नहीं किया गया है।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button