Independence day: आज हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन, पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा : एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल

Independence day: एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने ऐलनाबाद में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

 

ऐलनाबाद 15 अगस्त, (रमेश भार्गव )

Independence day: एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है। पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और देशवासी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं।

उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि जिन वीर जवानों ने आजादी के बाद भी देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, ऐसे वीरों को देश सलाम करता है। हमें लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 1947 में आजादी मिली।

आज हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन, पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा : एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल

वे वीरवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

Independence day

इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में भव्य परेड निकाली गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

परेड में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद की टीम प्रथम, सर छोटू राम जाट वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद की टीम द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मिट सुरेरां की टीम तृतीय स्थान पर रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीआर डीएवी स्कूल की टीम प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम द्वितीय तथा सतलुज पब्लिक सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। समारोह में मुख्यअतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

Independence day

इस अवसर पर चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन रजिस्टर्ड शाखा ऐलनाबाद के पत्रकारों को भी उपमंडल प्रशासनने उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया.

इस अवसर पर डीएसपी संजीव भलारा, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार अमित माथुर, लोकेश कुमार, सचिव नगर पालिका शलेंद्र शर्मा, सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया, सचिव सुरेंद्र, बीईओ सुभाष फुटेला, एसडीओ राय सिंह सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button