Jio का धमाकेदार प्लान Jio fineness से मिलेगा दस मिनट में एक करोड़ का लोन
Jio's amazing plan, Jio finesse will give you a loan of Rs 1 crore in 10 minutes
Apr 8, 2025, 17:11 IST
|
• जियो फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज में कदम रखा
• जियोफाइनेंस ऐप से मात्र 10 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ रुपये तक लोन
• ब्याज दरें 9.99% से शुरू, कोई फ़ोरक्लोज़र शुल्क नहीं
मुंबई, 8 अप्रैल, 2025: जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) के क्षेत्र में कदम रख दिया है। डीमैट एकाउंट में रखी सिक्योरिटीज जैसे की शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर ग्राहक लोन ले सकेंगे और वह भी बिना उन्हें बेचे। कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और OTP-आधारित है। जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से मात्र 10 मिनट में एक करोड़ रु तक का लोन लिया जा सकेगा। बताते चलें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC (नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी) शाखा है जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL)।
कंपनी इसे डिजिटल-फ़र्स्ट वित्तीय सेवा के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बता रही है। इसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमें लोन अगेंस्ट शेयर्स और लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फ़ंड्स जैसी सेवाएं शामिल हैं। लोन के लिए ब्याज दरें ग्राहक के पर्सनल रिस्क प्रोफाइल के अनुरूप होंगी। कंपनी ने इन्हें काफी कम रखने की कोशिश की है, ब्याज दरें 9.99% से शुरू होंगी। ये लोन अधिकतम तीन साल तक की अवधि के लिए होंगे और इनमें कोई फ़ोरक्लोज़र शुल्क नहीं लगेगा।
जियो फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुसल रॉय ने कहा, "लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ का लॉन्च हमारी व्यापक डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुँच के तरीके को बदलना है। यह लॉन्च वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ, तेज और ग्राहक-केंद्रित बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज के साथ होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा जियो फाइनेंस ऐप वित्तीय सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है, जैसेकि यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांस्फर, बचत खाते, डिजिटल सोना, बीमा और निवेश पोर्टफोलियो ट्रैकिंग आदि।
WhatsApp Group
Join Now
WhatsApp channel
Join Now